
डेहरी आन सोन(रोहतास)
नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड से अज्ञात अपराधी ने कार में बैठी महिला को झांसा देकर सोमवार को
पर्स में रखे नगद व लगभग डेढ़ लाख के गहने ले उड़े। पीड़िता शशि गिरी के अनुसार वह अपने पति और बच्चे के साथ झारखंड के बोकारो से बनारस अपने भतीजी की शादी में शरीक होने जा रही थी ।इसी दौरान पाली रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के समीप उनके पति अतुल गिरी ने अपनी कर को रोका। कुछ कार्य के लिए एलआईसी ऑफिस चले गए ।तभी मौका देखकर एक बदमाश खिड़की के पास पहुंचा महिला से बोला कि मैडम आपकी कार की बोनट में धुआं निकल रहा है। इसी दौरान कर में बैठी महिला व उनके पुत्र जैसे ही कर का बोनट खोल देखने लगा। तभी मौके का फायदा उठा कार में रखे महिला का पर्स अपराधी ले उड़े। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने देखा कि कार में ऐसा कुछ नहीं है। फिर कार के अंदर जाकर देखा तो उनका पर्स भी गायब मिला। महिला के अनुसार उसके पर्स में दो एटीएम कार्ड ,एक क्रेडिट कार्ड, दस हजार नगद व डेढ़ लाख रुपए मूल्य के मंगलसूत्र, सोने की चेन ,कान का टॉप आदि चोरी हो गई । पुलिस प्राथमिक दर्ज कर जांच कर रही है।