
डेहरी आन सोन। डालमियानगर अवर प्रादेशिक नियोजनालय में बुधवार को जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब कैम्प में इनस्टाकार्ट सर्विस प्रा लि द्वारा जिले में 30 डिलीवरी एक्सक्यूटिव के पद पर योग्य आवेदकों का चयन किया जाएगा।
डिलीवरी एक्सक्यूटिव हेतु सासाराम, डेहरी एवं बिक्रमगंज के लिए *30 पद है। आवेदक के पास पते का प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, फोटो, शैक्षिणक योग्यता तथा बैंक पासबुक होना अनिवार्य है। आवेदक का उम्र 18-40 वर्ष एवं शैक्षिणक योग्यता कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए। आवेदक के पास स्मार्ट फोन एवं बाईक होना अनिवार्य है।