तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के पीछे पूरी तरह मोदी मैजिक ने कमाल दिखाया है। पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ललन पासवान ने नौहट्टा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बाते कही। उन्होने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे दुनियां को विकास का आयाम दिखाया है। चुनावी परिणाम उसी को दिखाया है। उन्होने कहा कि यह चुनाव सेमीफाइनल है और 2024 के चुनाव में बीजेपी की सरकार 400 पार करेगी। उन्होने कहा कि पूरे भारत में कमल खिलाने का काम होगा। उन्होने कहा की देश को तोड़ने वाली आतंकी और विरोधी शक्तियों का पूरे देश से सफाया होगा। मौके पर बीजेपी नेता राजेश्वर प्रसाद, मुखिया अरुण चौबे, अजय ओझा, बाघा पांडे, विशाल देव, सुधीर सिंह, रामनाथ सिंह, अभय कुशवाहा, चांद चौबे सहित अन्य मौजूद थे।