
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। कोचस थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात रोहतास पुलिस लाइन की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एसपी विनीत कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायल पुलिस कर्मियों को कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है। जिसमें से गंभीर रुप से घायल एक पुलिसकर्मी के निधन की सूचना मिली है। एसपी विनीत कुमार के अनुसार, इस घटना की जांच के लिए सासाराम की एसडीपीओ को कोचस भेजा गया है। विस्तृत विवरण मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा।