
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के एनएच 30 के मलियाबाग ओवर ब्रिज पर रविवार की रात अज्ञात वाहन व बाइक की टक्कर हो गई। जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गई। मृतक धवई निवासी हरिनंदन सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार व राजनाथ सिंह का 20 वर्षीय अजय कुमार हैं। इस दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेज दिया है। थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि धवई निवासी सोनू कुमार और अजय कुमार परमेश्वर पुर से आ रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। सोनू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं अजय कुमार की मौत रास्ते में इलाज के लिए जाने के क्रम में हो गई है।
