डेहरी आन सोन (रोहतास)
शहर के राणी सती दादी मंदिर झुझनू धाम में तीन दिवसीय मंगसिर बदी नवमी उत्सव का प्रारम्भ बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा सोमवार से प्रारंभ हुआ । सम्मेलन के वेद शर्मा के अनुसार मेहदी उत्सव के साथ आज से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।मंगलवार को भजनों की रस गंगा बहेगी।राजस्थान के जयपुर से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक मंजू शर्मा,प्रियंका गुप्ता,कुलदीप निर्मल व जितेंद्र जैन के भजन होंगे।वही बुधवार को महामंगल पाठ व नृत्य नाटिका रुद्राक्ष ग्रुप कोलकाता की प्रस्तुति होगी । उत्सव को राणी सती दादी मंदिर को मनमोहक फुलो का श्रृंगार की गई। साथ ही मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने मेहंदी उत्सव में जहां एक-दूसरे को मेंहदी लगाकर राणी सती दादी को याद किया तो वहीं बीच बीच में मंगल गीत गाकर इस उत्सव में चार चांद लगा दी । सम्मेलन के अध्यक्ष पवन कुमार झुनझुनवाला के नेतृत्व में ध्वजा का पूजन करते हुए दादी मां की अखंड ज्योत भी जलाई गई। आरती के साथ आज कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम में राज्य के अलावा पड़ोसी राज्यों के भी दादी भक्त भारी संख्या में हिस्सा लेंगे ।
मेंहदी के साथ तीन दिवसीय मंगसीर नवमी उत्सव प्रारम्भ, दादी का हुआ भव्य श्रृंगार
Leave a comment