डेहरी आन सोन। अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में शनिवार को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रभारी जिला जज ने डेहरी व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत के लिए तीन बेंच बनाए गए है। पहले बेंच में एसडीजेएम कुमार वीरेंद्र गौरव अपने न्यायालय के सुलहनीय वादों के अलावा स्टेट बैंक व पी एन बी के मामले,बेंच नंबर दो में मुंसफ हेमा कुमारी अपने न्यायालय के वादों के अलावा केनरा बैंक व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मामले और बेंच तीन में न्यायिक दंडाधिकारी रजत दीप अपने न्यायालय के सुलहनीय वादों के अलावा इंडियन बैंक के वादों को सुनवाई करेंगे।