
सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार आज व्यवहार न्यायालय सासाराम के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न प्रकार के सुलहनीय वादों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति से किया जाएगा। मामलों के निबटारे हेतु कुल 10 बेंचों का गठन किया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन हो इसके लिए इसके लिए पिछले कई दिनों से जिला विधिक सेवा प्राधिकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार के माध्यमों से इसकी सूचना दे रहा था। जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर फरियादियों एवं आगंतुकों के सुविधाओं से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए पक्षकारों को भरपूर सहयोग किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत में बेंचों की सूची
बेंच संख्या-1 में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार वर्मा एवं अधिवक्ता रजनीकांत पाठक के द्वारा दावा संबन्धी वादों का निष्पादन किया जाएगा।
बेंच संख्या- 2 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सात दशरथ मिश्रा एवं अधिवक्ता राधेश्याम सिंह के द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सासाराम, चेनारी, शिवसागर ,कोचस, करगहर एवं नोखा ब्रांचो के वादों का निष्पादन किया जाएगा।
बेंच संख्या- 3 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 19 इंद्रजीत सिंह एवं अधिवक्ता शिवनाथ सिंह के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के सासाराम, शिवसागर, करगहर,कोचस एवं नोखा प्रखंड के बैंक संबन्धी वादों का निष्पादन किया जाएगा।
बेंच संख्या- 4 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 17 बृजेश मणि त्रिपाठी एवं अधिवक्ता प्रतिभा पल्लवी के द्वारा वैवाहिक एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से संबंधित वादों का निष्पादन होगा।
बेंच संख्या- 5 में मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी संतोष कुमार एवं उमेश कुमार चौबे अधिवक्ता मीना कुमारी के द्वारा सीजेएम कोर्ट एसीजेएम 6 कोर्ट के सुलहनीय सिविल एवं अपराधिक मामले, लेबर मामलों, चेक बाउंस, वन विभाग जंगल विभाग एवं जल वादों का निष्पादन होगा।
बेंच संख्या- 6 में एसीजेएम किरण चतुर्वेदी एवं अधिवक्ता ज्ञानेंद्र कुमार के द्वारा अपने कोर्ट,बैंक ऑफ इंडिया,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक,चोला मंडलम फाइनांस कंपनी,यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, को ऑपरेटिव बैंक,भूमि विकास बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सहित अन्य बैंक के वादों का निष्पादन होगा।
बेंच संख्या- 7 में एसीजेएम राकेश कुमार एवं अधिवक्ता मनोज कुमार के द्वारा अपने कोर्ट एवं सबजज प्रथम के कोर्ट के सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक मुकदमा,माइनिंग एवं माप तौल से संबंधित वादों का निष्पादन होगा।
बेंच संख्या- 8 में एसीजेएम सुरभि श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता विनोद शर्मा के द्वारा अपने कोर्ट, केनरा बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा,यूको बैंक एवं बैंक ऑफ़ इंडिया से संबंधित वादों का निष्पादन होगा।
बेंच संख्या- 9 में मुंसिफ हिमशिखा मिश्रा एवं अधिवक्ता राजकुमार सिंह के द्वारा एसडीजेएम, मुंसिफ एवं सभी मजिस्ट्रेट कोर्ट के वादों का निष्पादन किया जाएगा।
बेंच संख्या- 10 में न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार पांडे एवं अधिवक्ता नागेंद्र पांडेय के द्वारा अपने कोर्ट एवं वेकेंट कोर्ट (हिमशिखा मिश्रा) के वादों का निष्पादन किया जाएगा।
