
डेहरी आन सोन. अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिले से 25 आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। एसपी विनीत कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में चोरी,हत्या के प्रयास, पाक्सो एक्ट ,अवैध खनन ,वारंटी,अपहरण व शराब तस्कर शामिल है । उन्होंने बताया कि 8 शराब तस्कर गिरफ्तार कर जेल गए । 133 लीटर देसी शराब जब्त किया गया। उन्होंने बताया एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ,एक बाइक को जब्त किया गया।
वहीं, वाहन जांच में दो लाख 69 हजार जुर्माना की वसूली हुई है। जिले में पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को चलाए गए अभियान में दो लाख 69हजार500 रुपए जुर्माना की वसूली की गई ।
एसपी विनीत कुमार के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पूरे जिले में वाहन जांच जारी है ।
डेहरी नगर थाना की पुलिस ने डेहरी रोहतास मार्ग हदहदवा पुल के समीप टीओपी दो थाना क्षेत्र से अवैध रूप से बालू लदे चार ट्रकों को गुरुवार को जब्त किया। एक चालक को भी गिरफ्तार किया। एसपी विनीत कुमार के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि इन्द्रपुरी थाना क्षेत्र के सोन घाट से ट्रक पर अवैध बालू जा रहा है ।जो हदहदवा पुल पहुंचने वाला है। इस सूचना के बाद टीओपी दो थानाध्यक्ष विकास कुमार ने ट्रकों को जब्त किया। बरामद इन ट्रकों से ई चालान एवं कागजात मांगे गए जो नहीं दे पाये। इसके बाद इन सभी ट्रकों को थाना लाकर अवैध खनन से संबंधित प्राथमिक दर्ज की गई।