
डेहरी आन सोन : रोहतास। डेहरी नगर थाना क्षेत्र के नगर परिषद बस पड़ाव के पास आभूषण व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार की रात गोली मार जख्मी कर दिया।उनके पास से गहनों का थैला लेकर भाग निकले। घायल व्यवसाई पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के निवासी कुदूश अली बताए जाते हैं। बताया जाता है कि कुद्दुस अली औरंगाबाद जाने के लिए नगर परिषद बस स्टैंड के पास बस पकड़ने गए थे। तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। वे औरंगाबाद से गहनों को हाल मार्किंग करा कर लौटने को बस पकड़ने जा रहे थे । तभी बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे । एक ने गरदन पकड़ी ।दूसरे ने पिस्टल सटाया।पहले कमर में गोली मारकर झोला ले भागना चाहा ।विरोध करने पर दूसरी गोली मारी और 500 ग्राम सोने के आभूषण भरा थैला ले भागे । कुद्दूस अली को तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। व्यवसाई के कमर में दो गोली लगी है।नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।मामले की जांच की जा रही है ।
