
मेदनी चौकी (लखीसराय) : मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में बुधवार की रात मामा की बरात निकलने वाली थी। इस खुशी में भांजे ने अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग कर दी जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अमरपुर निवासी हलखोरी पासवान के पुत्र ललन कुमार पासवान की शादी के लिए बरात निकल रही थी। इस समय बरात में शामिल दूल्हा ललन पासवान के भांजा झपानी ग्रामवासी रंजीत पासवान के पुत्र रवीश पासवान ने अवैध पिस्तौल से हर्ष फायरिंग कर दी जिसमें अमरपुर निवासी अजबलाल पासवान के पुत्र हिरामन पासवान सहित दो अन्य लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर मेदनी चौकी थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाअध्यक्ष टीपू सुल्तान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी जख्मी को इलाज के लिए सीएससी सूर्यगढा में भर्ती कराया। घटना के बाद आरोपित युवक फरार हो गया।