
हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार-बरौनी-पाटलिपुत्र -डीडीयू के रास्ते सिलचर से कानपुर के लिए दिनांक 17.12.2023 को एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 05618 सिलचर-कानपुर वन-वे स्पेशल (कटिहार-बरौनी- पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते) – यह स्पेशल दिनांक 17.12.2023 को सिचलर से 18.45 बजे खुलकर 18.12.23 को कटिहार 17.30 बजे, बरौनी 20.25 बजे, पाटलिपुत्र 22.55 बजे रुकते हुए 19.12.23 को 07.45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे ।