
सासाराम (रोहतास) बुधवार की रात्रि में निरीक्षक प्रभारी सासाराम के नेतृत्व में उप निरीक्षक डी एस राणावत साथ स्टॉफ सासाराम रेलवे स्टेशन पर गस्त चैकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर दिल्ली एंड में तीन बच्ची भटकती हुई अवस्था में स्टेशन परिसर में घूमते हुए पाई गई। उक्त तीनों बच्चियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम व पता क्रमशः अनिसा कुमारी उम्र करीब 13 वर्ष पुत्री रितेश नटवर निवासी ग्राम अकोढीगोला, थाना अकोढीगोला, जिला रोहतास (बिहार ) 2. साहिबा कुमारी उम्र करीब 13 वर्ष पुत्री शंकर नटवर निवासी ग्राम अकोढीगोला, थाना अकोढीगोला, जिला रोहतास (बिहार) 3. अफसाना कुमारी उम्र करीब 14 वर्ष पुत्री शंकर नटवर निवासी ग्राम अकोढीगोला, थाना अकोढीगोला, जिला रोहतास (बिहार) बताया। जिनसे आगे पूछताछ में स्टेशन आने का कारण पूछने पर घर से नाराज होकर भाग कर आना बताया। बाद उसे सुरक्षित पोस्ट पर लाकर चाइल्ड लाइन रोहतास को सूचना दी गई। सूचना पर चाइल्ड लाइन रोहतास की सुपरवाइजर कुसुम कुमारी साथ स्टाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम पर उपस्थित हुए और उक्त बच्चियों को काउंसलिंग किया गया। उसके उपरांत उक्त बच्ची को चाइल्डलाइन रोहतास टीम को सही सलामत सुपुर्द किया गया।
