
गया: जिले के मोहड़ा प्रखंड के जेठियन गांव से नालंदा के राजगीर तक धम्म यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में विश्व के कई देशों के हजारों बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु शामिल हुए. जिन्होंने जेठियन से राजगीर तक पदयात्रा की. इस दौरान जेठियन गांव में ही एक धार्मिक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा धार्मिक मंत्रोच्चारण किया गया. धार्मिक सभा के बाद हजारों की संख्या में बौद्ध भिक्षु राजगीर के लिए पैदल ही रवाना हुए. इस पदयात्रा में शामिल थाईलैंड के बौद्ध भिक्षु बिग बाबा ने बताया कि यह बहुत ही पवित्र धम्म यात्रा है, क्योंकि भगवान बुद्ध ज्ञान प्राप्ति के लिए इसी रास्ते से होकर बोधगया गए थे. इसलिए यह यात्रा बौद्ध श्रद्धालुओं के लिये बहुत मायने रखती है. भगवान बुद्ध ने इन रास्तों पर कभी समय व्यतीत किया था, यही वजह है कि विश्व शांति व मानवता के कल्याण को लेकर इस धम्म यात्रा का आयोजन किया गया है. जिसमें कई देशों के बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु शामिल हुए हैं.
इस यात्रा के आयोजक लाइट बुद्धा धम्मा फाउंडेशन की डायरेक्टर वांग्गमो डिक्सी ने बताया कि बोधगया में 10 दिनों तक इंटरनेशनल चैंटिंग समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह की समाप्ति के बाद धम्म यात्रा का आयोजन किया गया है. इस यात्रा का उद्देश्य विश्व शांति है, जिसमें बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा बौद्ध परंपरा के अनुसार धार्मिक मंत्रोच्चारण किया गया है. भगवान बुद्ध भी इन्हीं रास्तों पर चले थे, उन्हें के पद चिन्हों को अपनाते हुए इस धम्म यात्रा का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल बौद्ध श्रद्धालु पैदल ही जेठियन से राजगीर के लिए रवाना हुए हैं.