
गया: बिहार के गया शहर के एयरपोर्ट पर गोल्ड के साथ 2 विदेशी गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों विदेशी बुधवार की देर शाम म्यामार की फ्लाइट से गया एयरपोर्ट उतरे थे. पकड़े गए सुरक्षा कर्मी वियतनामी हैं. इस बड़ी कार्रवाई को डीआरआई की विशेष टीम पटना ने गया एयरपोर्ट पर की है. फिलहाल दोनों आरोपी से गहन पूछताछ चल रही है. सूत्रों का कहना है कि बड़ा मामला का खुलासा हो सकता है. वहीं इस मामले में गया एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी व कस्टम के अधिकारी चुप्पी साधे हैं. दोनों विभाग के अफसरों का कहना है कि मामले की छानबीन चल रही है. सूत्रों ने बताया कि म्यामांर की फ्लाइट से दोनों सुरक्षा कर्मी गया एयरपोर्ट पर उतरे थे. तभी डीआरआई की टीम ने उन्हें दबोचा और उनके बैग का स्कैन कराया गया. स्कैनिग के दौरान दो अलग अलग बैग से कुल 14 किलोग्राम के गोल्ड बिस्कुट बरामद किए गए. मामला का खुलासा होते ही कस्टम विभाग के अधिकारी छानबीन में जुट गए हैं.