
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। जिले के सभी सरकारी कार्यालय पर करोड़ों रुपया बिजली बिल बताएं के बाद साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी और विद्युत कार्यपालक अभियंता को बकाए बसूली के लिए निर्देश दिया है। जिसके बाद विद्युत कार्यपालक अभियंता सोमनाथ पासवान ने बताया कि एसबीपीडी कंपनी के प्रबंध निदेशक ने पत्र जारी कर जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालय में बिजली बिल बकाया को वसूली करने के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर लगभग 40 करोड़, साथ ही डेहरी डिवीजन में 16 करोड़ रूपया बिजली बिल बकाया है। जिसके लिए प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने जिले के विभिन्न सरकारी विभागों पर बकाए बिजली भुगजान के लिए डीएम को सभी विभाग के साथ बैठक कर बकाया को जमा करवाने का निर्देश दिया है और बिजली बिल का भुगजान न होने की स्थिति में संबंधित विभागों का कनेक्शन काट दिया जाएगा। डीडीसी ने संबंधित सरकारी विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखकर बैठक में भाग लेने को कहा था।
बकाएदारों की सूची
कृषि विभाग: 20 लाख 90 हजार,
पशु और मतस्य विभाग: 6.93 हजार पर्यावरण,
वन विभाग: 9 लाख तीन हजार,
सामान्य प्रशासन विभाग: 33 लाख सात हजार,
गृह विभाग: 33 लाख सात हजार,
पंचायती राज विभाग: 40 लाख 9 हजार,
पंचायती राज (हर घर नल का जल)- 1043.94 हजार,
सामान्य स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग: 715 लाख 43 हजार,
सामान्य स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग (हर घर नल का जल): 52 लाख 18 हजार,
राजस्व और भूमि सूधार विभाग: 21 लाख 63 हजार,
पथ निर्माण विभाग: 6 लाख 31 हजार,
ग्रामीण विकास विभाग: 24 लाख पैतालीस हजार,
सामाजिक सुरक्षा विभाग: 44 लाख 84 हजार,
नगर विकास और आवास विभाग: 1883 लाख 62 हजार,
जल संसाधान विभाग: 78 लाख 14 हजार रुपय बकाया है।
वही 40 करोड़ में डेहरी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र के सरकारी कार्यालय और आवास पर 16 करोड़ रूपया बकाया भी शामिल हैं।