डिजिटल टीम, नई दिल्ली। राज्यसभा में शुक्रवार को विपक्षी दलों ने सुरक्षा के मामले को लेकर फिर से हंगामा किया। जिस कारण सत्र शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोपहर 2 बजे तक के लिए सत्र को स्थगित करनी पड़ा। विपक्षी सांसद सदन में सुरक्षा के संबंध में चर्चा चाहते थे। 23 सांसदों ने इसके लिए नियम 267 के अंतर्गत चर्चा के लिए सभापति को नोटिस दिया। लेकिन सभी नोटिस अस्वीकार कर दिए गए। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित की गई। सांसद 13 दिसंबर को लोकसभा में दो व्यक्तियों के घुसने के बाद सुरक्षा के मुद्दे पर हंगामा कर रहे थे। दरअसल, लोकसभा में बुधवार को दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद कर सदन में घुसे थे। जिसके बाद इन युवकों ने सांसदों के बीच रंग वाले पटाखों से धुआं फैला दिया था। जिससे सदन में पीला धुआं हो गया। राज्यसभा में सांसद इस मामले को सुरक्षा में गंभीर चूक बता रहे हैं।
आज यानी शुक्रवार को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सांसदों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसद इस मामले में गृहमंत्री से जवाब देने की मांग कर रहे हैं। जिसे न मानने पर विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की। कांग्रेस सांसदों का कहना है कि यह मामला गंभीर है और सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह लापरवाही सही नहीं है। राज्यसभा में चल रहे इस गतिरोध को खत्म करने के लिए सभापति जगदीप धनखड़ ने नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता सदन पीयूष गोयल सहित राज्यसभा के सभी फ्लोर लीडर्स को चर्चा के लिए अपने चेंबर में आमंत्रण दिया है।