डिजिटल टीम, नई दिल्ली। लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। लोकसभा में हंगामे के कारण शुक्रवार को भी कोई कामकाज नहीं हो पाया। जिस कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा की अगली बैठक सोमवार (18 दिसंबर) को सुबह 11 बजे होगी। दरअसल, शुक्रवार को लोकसभा की कार्य़वाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। जिसके बाद विपक्षी सांसदों ने प्लेकार्ड लहराते हुए नारेबाजी शुरू की और वेल में पहुंच गए। इस कारण पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने कुछ ही देर में लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी। दोपहर दो बजे कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सदन में फिर हंगामा होना शुरू हो गया। जिसके बाद तत्कालीन पीठासीन सभापति किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी ने कुछ देर में ही कार्यवाही को 18 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस दौरान विपक्षी सांसद लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। विपक्षी सांद पास जारी करवाने वाले सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग लगातार कर रहे थे। इस मामले में विपक्षी सांसद गृह मंत्री अमित शाह का बयान की मांग कर रहा है।