
डेहरी आन सोन (रोहतास)। बिसैप दो के कमांडेंट लिपि सिंह ने प्रोन्नत पाए 96 पुलिस कर्मियो को स्टार बैज लगाकर शुक्रवार को बधाई दी ।उन्हे नई जिम्मेवारी को निर्वाहन की शुभकामनाएं दी । बिसैप सभागार में आयोजित प्रोन्नति सम्मान समारोह को संबोधित करते कमांडेंट ने कहा कि 96 लोगो को प्रोन्नति मिली है ।सिपाही से हवलदार, अनि से निरीक्षक चालक हवलदार से परिवहन सहायक शामिल है । उन्होंने कहा कि सशस्त्र, पुलिस सेवा में प्रमोशन और रिवार्ड सम्मान व काफी खुशी का क्षण होता है। बेहतर ढंग से कर्तव्यों के निर्वाहन पर प्रमोशन मिलता है । हम कुछ अच्छा कार्य करते हैं तो हमें रिवार्ड मिलता है।इसी मनोबल बढ़ता है।नई ऊर्जा से काम करते हैं । उन्होंने कहा कि बहुत दिनो से यह लंबित आपका प्रमोशन प्राप्त हुआ है । प्रोन्नति मिलने के बाद आप लोगों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है ।उन्होंने उम्मीद जताई कि अपने बटालियन के लिए और अच्छे कार्य करते रहेंगे । कार्यक्रम का संचालन डीएसपी अरुण कुमार ने किया ।मौके पर पुलिस मेंस यूनियन के नेता धीरज कुमार,कमलेश कुमार आदि मौजूद थे ।
