
छपरा । बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात को अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी मकुरधन राय का पुत्र राकेश कुमार राय (25) शुक्रवार की शाम में मुख्य मार्ग से जा रहा था।इस दौरान किसी अनियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर आज परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।