
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। स्थानीय बीजेपी नेता अजय ओझा को बीजेपी किसान मोर्चा का प्रदेश प्रवक्ता मनोनीय किया गया है। मनोनयन की जानकारी के बाद अपने समर्थकों के साथ उन्होंने डेहरी बाजार स्थिति हनुमान मानस मंदिर में पुजा अर्चना की औऱ प्रसाद वितरण किया। इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि अजय ओझा पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले एवं अपने दायित्व को बखूबी निभाने वाले व्यक्तित्व हैं। मनोनयन से पार्टी मजबूत होगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार पांडे, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीनानाथ राय, बीजेपी नेता बबल कश्यप, कुंवर सिंह, प्रभात शेखर सिंह, महेंद्र सिंह, भोला लाल दास, अमित पटेल, गोपाल चौरसिया, रवि पांडे, शशि मिश्रा, सुनील पाठक, श्रीकांत मिश्रा, बाघ पांडे, मोनू कुमार, प्रिंस कुमार, प्रमोद यादव, अमित कुमार, उदय कुशवाहा, नवल किशोर मिश्रा, संतोष सिंह, विवेक कुमार दुबे ,अनिल सिंह, चंदन गुप्ता, राजेश कुमार, अलंकेश्वर गुप्ता आदि मौजूद थे। मनोनयन पर बधाई देने वालों में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, विवेक सिंह, पंकज सिंह, राजेंद्र सिंह भोला सहित अन्य शामिल हैं।