
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। पराली औऱ पुआल जलाने वाले किसानों पर कृषि विभाग ने कार्रवाई की है। उन्हें सरकारी लाभ से वंचित किया गया है। जिले के कृषि पदाधिकारी के अनुसार, इसके लिए लगातार किसानों को चेतावनी दी जा रही थी। जिसके बाद सेटेलाइट इमेज के आधार पर कुल 211 किसानों का डीबीटी ब्लॉक कर दिया गया है। कृषि पदाधिकारी के अनुसार, सीआरपीसी की धाराओं के अंतर्गत जिले के शिवसागर प्रखंड के चार किसानों पर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से कई तरह की छति होती है। साथ ही पर्यावरण दूषित होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के 217 स्थानों पर जीपीएस ईमेज के माध्यम से फायर प्वाइंट्स की जांच की गई। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।