
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन/गया। तिब्बत से निर्वासित बौद्ध धर्म गुरू दलाईलामा शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच तिब्बत मोनेस्ट्री से निकलकर विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन किया. जिसके बाद मंदिर प्रांगण में ही स्थित पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे उन्होंने ध्यान लगाया. 15 दिन के उनके कार्यक्रम के पहले दिन से ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. पुलिस बल की तैनाती की गई है। दलाईलामा ई-रिक्शा पर बैठकर महाबोधि मंदिर परिसर पहुंचे. सुरक्षा को लेकर आम श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. तिब्बत मोनेस्ट्री के बाहर सड़क के दोनों और उनकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी.