डिजिटल टीम, पटना। रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के समीप ब्रेकसाल में शनिवार की सुबह में शाट सर्किट से आग लग गयी। इस वजह से करीब आधा घंटा के आसपास सुगौली और मझौलिया स्टेशन के बीच में ट्रेन खड़ी रही । गार्ड और चालक ने शाट सर्किट को ठीक किया उसके बाद ट्रेन का परिचालन आरंभ किया गया । ट्रेन के एस 4 बोगी के समीप पहिए में घर्षण की वजह से आग लगी थी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सुगौली और मझौलिया रेलवे स्टेशन के बीच में गुरचुरवा के समीप 15273 रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट की सूचना मिली। गार्ड की सूचना पर चालक ने ट्रेन को रोक दी और तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर करीब 30 मिनट बाद ट्रेन का परिचालन आरंभ कराया गया। मझौलिया स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 35 मिनट बाद पहुंची।