
सासाराम (रोहतास) सासाराम जंक्शन पर शुक्रवार को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गया की उपस्थिति में मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें स्टेशन मैनेजर सासाराम कौशल किशोर पांडेय, टिकट चेकिंग इंस्पेक्टर शैलेश कुमार, जीआरपी थानां प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, आरपीएफ़ निरीक्षक संजीव कुमार तथा आरपीएफ़ पोस्ट डेहरी ओन सोन के स उ नि मनोज कुमार चौधरी अपने अधीनस्थ अधिकारीगण व स्टाफों के साथ सासाराम के सभी प्लेटफॉर्म पर आने जाने वाली गाड़ियों के बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को चेक किया गया तथा जुर्माना किया गया। इस दौरान कुल 285 व्यक्तियों का बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना 121475/ रुपए किया गया तथा दिव्यांग कोच, महिला कोच में यात्रा करने वाले कुल 09 वयक्तियों का चालान किया गया।