
डेहरी आन सोन। अपराधियों व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिले से 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। एसपी विनीत कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में लूट,फिरौती के अपहरण, जुआ ,अवैध ,वारंटी व शराब तस्कर शामिल है । उन्होंने बताया कि सात शराब तस्कर गिरफ्तार कर जेल गए । 68लीटर देसी व सात लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। उन्होंने बताया एक अवैध बालू लदे ट्रक ,टेंपू, तास को जब्त किया गया। रोहतास जिले में पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को चलाए गए अभियान में दो लाख 94 हजार500 रुपए जुर्माना की वसूली की गई । एसपी विनीत कुमार के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पूरे जिले में वाहन जांच जारी है ।