डेहरी ऑन सोन। त्रिदंडी देव सत्संग आश्रम में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ श्री राम विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। शहर के मुख्य मार्गों पर शोभायात्रा निकाली गई रास्ते में श्रद्धालुओं ने फूल बरसा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया।
आश्रम के महंत जगतगुरु रामानुजाचार्य रंगनाथाचार्य के नेतृत्व में गांधी नगर से गाजे बाजे के साथ पालकी पर श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई ।शहर के मुख्य मार्ग न्यू एरिया ,कैनाल रोड, मुख्य बाजार ,सिनेमा रोड, पाली रोड होते शोभा यात्रा पुनः आश्रम पहुंची। भव्य शोभायात्रा के साथ श्री राम जी की रथ एव पालकी के रूप मे भी शहरवासियो ने दर्शन किये । पूरे वैभव के साथ श्रीराम की बारात निकाली गई। श्रीराम बारात मे राम जी की सेना चली …आदि भक्ति गीत पर श्रीराम भक्त झूमते दिखे ।सभी जय श्रीराम का नारा लगाते हुये चल रहे थे ।इस मौके पर बहुत सारे सन्तगण के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
भक्त जयकार के साथ झूमते हुये इस उत्सव का हिस्सा बने ।
त्रिदंडीदेव आश्रम का श्री राम विवाह उत्सव सम्पन्न, निकली भव्य शोभा यात्रा

Leave a comment