
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिले के दावथ थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव से शनिवार से लापता युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार को इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई। फूल बदन राम (23) नामक इस युवक की हत्या के बाद पेड़ पर शव लटकाने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिवार के लोग शनिवार से लापता युवक की तलाश कर रहे थे। रविवार को जब लोग सुबह टहलने निकले तो लापता युवक का शव दिखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की इसकी जानकारी दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के शव पर चोट के निशान दिख रहे हैं।
