
छपरा। बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में एक दारोगा महिला की हत्या गला में फंदा लगाकर कर दी गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिरिसिया बंगरा खुर्द गांव निवासी सोनू गुप्ता की पत्नी ज्योति कुमारी (24) की मौत की जानकारी उसके मायके वालों को कल शनिवार की देर रात को मिली। जिसके बाद नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मोहल्ला निवासी त्रिलोकी साह तथा विजय कुमार प्रसाद जो मृतका के पिता और चाचा है । रिविलगंज थाना पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा कि ज्योति की शादी सोनू गुप्ता से की गई थी। जिससे एक बच्चा भी है। फोन पर ज्योति के ससुराल वालों ने शनिवार को बताया कि वह छत से गिर गई है। जिसके बाद वे सब रात में ही ज्योति के ससुराल पहुंचे। जहां ज्योति का शव पड़ा हुआ था।शव के गले में काला निशान देखकर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। जहां आज रविवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही ज्योति के पति सोनू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।