डेहरी आन सोन ( रोहतास)। शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के कैमूर जिले में पदस्थापित महिला सब इंस्पेक्टर को अश्लील चैट करने और लगातार उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में मोहनिया के एसडीपीओ फ़ैज़ अहमद खान को सरकार ने सोमवार को निलंबित कर दिया है । शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा एस आई की शिकायत पर टीम बनाकर गत सितंबर में जांच कराया था ।मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय से कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय को किया था।
# क्या है मामला
मोहनिया के एसडीपीओ फ़ैज़ अहमद खान के खिलाफ एक महिला सब इंस्पेक्टर ने मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। उन्होंने डीएसपी पर आरोप लगाया था कि थानेदार बनाने का प्रलोभन देकर वह लगातार उत्पीड़न की कोशिश किया करते हैं। उनकी बात नहीं मानने पर लगातार परेशान करने का आरोप महिला सब इंस्पेक्टर ने कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा से की थी ।उक्त शिकायत पर एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव के लिए बनाई गई कमेटी आंतरिक परिवाद समिति से उक्त शिकायत की जांच करवाने के बाद उसकी रिपोर्ट डीआईजी को भेज दिया था।
एसडीपीओ मोहनिया के खिलाफ किए गए शिकायत की जांच आंतरिक निगरानी समिति की अध्यक्ष महिला थाना की थानेदार पूनम कुमारी, वरीय उप समाहर्ता सविता कुमारी, सब इंस्पेक्टर श्रद्धा सुमन, सब इंस्पेक्टर शुभांगी, सिपाही संध्या कुमारी एवं एसबीपी कॉलेज की प्रोफेसर सीमा पटेल द्वारा की गई।जांच में पाया गया कि मोहनिया एसडीपीओ फ़ैज़ अहमद खान द्वारा उक्त महिला सब इंस्पेक्टर को मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेज भेजने का काम किया करते थे। मोहनिया एसडीपीओ के कार्य क्षेत्र से तबादला होने के बाद भी वे महिला सब इंस्पेक्टर के पीछे पड़े रहे और उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने सहित बात मानने के लिए मजबूर करते थे।
महिला सब इंस्पेक्टर का कहना था कि वे एसडीपीओ के व्यवहार से अजीज आकर इसकी शिकायत एसपी से की थी। उक्त मामले में पकड़े नहीं जाए इसके लिए मोहनिया एसडीपीओ फ़ैज़ अहमद खान द्वारा उक्त महिला सब इंस्पेक्टर को व्हाट्सएप कॉल एवं मैसेज करने के बाद उसे डिलीट कर दिया करते थे। आंतरिक परिवार समिति उक्त मामले में दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई के अनुशंसा करते हुए अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
#जांच टीम ने बंद लिफाफे में सौंपी थी
एक महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा मोहनिया एसडीपीओ फ़ैज़ अहमद खान के खिलाफ शिकायत की गई थी।जिसकी जांच विभाग में गठित आंतरिक परिवाद समिति से कराई गई।आंतरिक परिवाद समिति द्वारा जांच का रिपोर्ट बंद लिफाफा में मुझे डीआईजी को एसपी कैमूर ने सौंपा था।
क्या कहते हैं डीआईजी
डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मोहनिया के एसडीपीओ फ़ैज़ अहमद खान के खिलाफ महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा अश्लील मैसेज करने सहित अन्य शिकायत मिले थे। आरोप जांच में सही पाया गया। जिसके बाद उनको निलंबित कर उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई करने और तबादला करने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय को किया गया है।सोमवार को उन्हे सरकार ने निलंबित कर दिया गया है।