
नासरीगंज : रोहतास। स्थानीय थाना क्षेत्र के लाला अतिमी-सिकरियां मुख्य पथ पर रविवार की रात अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक अधेड़ महिला को कुचला दिया। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। मृतका उर्मिला देवी 40 वर्ष लाला अतिमी गांव के शिवजी साह की पत्नी बताई जाती है। घटना के बाद ग्रामीण शव को सड़क पर रख जाम कर दिए। घटना के संबंध में बताया गया कि उर्मिला देवी सिकरियां गांव के बाजार से सब्जी खरीद कर अपनी बेटी अनु कुमारी के साथ रात आठ बजे घर लौट रही थी। उसी समय सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उर्मिला देवी की मौत हो गई। उनकी बेटी ने गांव में जाकर लोगों को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणो ने शव को सड़क पर रख जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। घटनास्थल पर सीओ एवं अन्य अधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे सीओ अमित कुमार व एएसआइ राम कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा सड़क से हटाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम ले गए। मृतका के पति शिवजी साह बैंगलौर के निजी कंपनी में कार्य करते हैं। घटनास्थल पर पहुंचे पैक्स अध्यक्ष विमलेश कुमार उर्फ टुन्ना सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पंकज साह, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि रुदल सिंह,सिकरियाँ सरपंच बिंदी सिंह समेत अन्य ने मृतक के स्वजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।
