
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नोखा विधानसभा कोर कमिटी का बैठक काली मंदिर धर्मशाला नोखा में संपन हुई । मुख्य अतिथि नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया जी , एवम लोक सभा प्रभारी अनिल सिंह जी उपस्थित रहे । कोर कमिटी का बैठक का संचालन जिला महामंत्री सह नोखा विधान सभा प्रभारी विजय सिंह ने किया । बैठक का मुख्य विषय आगे मंडलों की बैठक की तिथि के साथ साथ विकिषित भारत संकल्प भारत के अंतर्गत मोदी जी की गारंटी वाली पंचायतों में चल रही वैन विश्वकर्मा योजना ,राम लला दर्शन,25 दिसम्बर अटल जयंती के साथ साथ मंडल कार्य समिति मोर्चा कार्य समिति,के साथ साथ बूथ कमिटी बनाने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई । कार्य कर्म की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मनोज चंदेल और धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जी ने किया । कार्य कर्म में जिला उपाध्यक्ष परमोद कुशवाहा ,जिला मंत्री रेशमा पटेल एवम सुनीता गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता गांधी चौधरी ,मंडल अध्यक्ष राजपुर दीपक गुप्ता ,नासरीगंज नगर अध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद ,ग्रामीण कनकधीर उपाध्याय ,लोक सभा संयोजक नवीन चंद साह, लोक सभा विस्तारक केशव प्रसाद,जितेंद्र सिंह, उमा शंकर प्रसाद, कौशल श्रीवास्तव, चंद्रमा सिंह ,सरिता देवी ,अजय शौंडिक, रामप्रवेश शाह,ललन पंडित ,मदन चौधरी ,अवध किशोर पाण्डे सुनील राय ,नोखा विधान सभा विस्तारक उदय पांडे ,विनोद गुप्ता मौजूद रहे ।