
सासाराम (रोहतास) विकसित भारत संकल्प यात्रा की एल ई डी वैन यानी प्रधानमंत्री मोदी के गारंटी वाली वैन मंगलवार को जिले के कोचस प्रखंड के सरेया पंचायत में पहुंची जहाँ भारत सरकार के सभी विभाग के अधिकारी स्टॉल लगाकर लाभार्थियों को जानकारी देकर उनका रजिस्ट्रेशन कराया। सभी लाभार्थी को प्रधानमंत्री मोदी में आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण जनता की समस्या को दूर करने के लिए भारत सरकार के पदाधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर घर घर पहुंच कर समस्या का समाधान कर रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में एलईडी वैन के पहुंचते ही युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व मे युवाओं ने फूल माला एवं अंग वस्त्र से सभी का स्वागत किया। कार्यकम में सरेया पंचायत के मुखिया विकास तिवारी, बीडीसी, नगर अध्यक्ष केशो साह, बंटी राय, ग्रामीण अध्यक्ष राजिंदर तिवारी, जिला महामंत्री धीरज गुप्ता, जिला मंत्री विकाश गुप्ता, पंकज तिवारी, भोला सिंह, सूरज सेठ, रवि चौहान, राजू गुप्ता, सचिता गांधी शामिल हुए।