
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले का कुख्यात और पचास हजार रुपए का इनामी वीरु मंडल को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बुधवार को यहां बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात वीरु मंडल के झारखंड के गोड्डा जिले में छिपे होने की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था)गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को गोड्डा जिले में एक ठिकाने पर छापेमारी कर वीरु मंडल को दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में फिरौती के लिए अपहृत एक बच्चे की सकुशल बरामदगी दौरान वीरु मंडल फरार हो गया था और अपनी गिरफ्तारी के डर से वह ठिकाना बदल रहा था। इसके अलावा जिले के विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध कई आपराधिक मामला दर्ज है। श्री रंजन ने बताया कि उक्त कुख्यात के गंभीर मामलों को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से पच्चीस हजार रुपए का इनाम उसपर रखा गया था। पुलिस ने कुख्यात वीरु मंडल से कड़ी पूछताछ शुरु कर दी है।