
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत ईकाई डेहरी के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता विकसित भारत 2047, युवाओं की आवाज के तहत मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कमलनयन सिंह, एन एस एस के नोडल पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार सिंह, एनसीसी के ए एन ओ लेफ्टिनेंट सच्चिदानंद कुमार, बर्शर डॉक्टर फरीद आलम, मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ कन्हैया सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया । मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग से एनसीसी कैडेट्स रोहित कुमार प्रथम स्थान, रोहित वर्मा द्वितीय स्थान एवं राहुल जायसवाल तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में एनसीसी की कैडेट्स प्रीति कुमारी प्रथम स्थान, रितु कुमारी द्वितीय स्थान एवं दीक्षा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त की। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन एन ए एस एस एवं एनसीसी विकसित भारत 2047 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय से राधा रमण सिंह, जितेंद्र सिंह विकास सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर शशी शेखर विद्यार्थी, डॉक्टर मनोज मिश्रा, डॉक्टर संतलाल राम सहित अन्य मौजूद रहे।
