
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आज बाबा गणिनाथ महाविद्यालय डेहरी ऑन सोन जमुहार में मनोविज्ञान विभाग के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस क्रार्यक्रम के अध्यक्षता मनोविज्ञान विभाग के H O D सहायक प्रो० सह शिक्षक प्रतिनिधि अरूण कु o शर्मा ने किया। उद्घाटनकर्ता महाविद्यालय के सचिव डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद व कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह रहे। सेमिनार का विषय महिला सशक्तिकरण था। जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र अंकित कुमार, गुड्डन कुमार , अनिल कुमार सैफअली एवं छात्राओं तृप्ति राज .माधुरी कुमारी. किर्ती कुमारी लक्ष्मी कुमारी , सुमन कुमारी खुशबू कुमारी ,प्रियंका कुमारी नेहा , कुमारी , रीना कुमारी सुमन कुमारी.वर्षा कुमारी , स्नेहा शर्मा रीया कुमारी अंजनी कुमारी अंशिका सिंह मनसा कुमारी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी बातों को रखा। इस दौरान महाविद्यालय के सचिव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों में एक ऊर्जा आती है जो भविष्य में काम आता है। प्राचार्य ने कहा कि सेमिनार में भाग लेने से छात्र छात्राओं को भविष्य में किसी तरह के कठिनाई नहीं होती है। धन्यवा5 ज्ञापन करते हुए फेसर अरुण कु०शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में इस तरह का पहला कार्यक्रम है। छात्रों की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही। मौके पर प्रो० राखी कुमारी, अनिता कुमारी, पूजा कुमारी, अजीत कुमार, मनोहर कुमार, डॉ लक्ष्मी शर्मा, डॉ०आलोक कुमार, प्रधान सहायक अमित प्रसाद गुप्ता, गुड्डू कुमार, राजू कुमार, मीरा गुप्ता, बिजय कुमार, सरोज गुप्ता, शत्रुघ्न गुप्ता मौजूद थे।