डिजिटल टीम, नई दिल्ली। हाईटेक सिटी बेंगलुरु में कोविड के सबसे अधिक 85 मामले शनिवार को दर्ज किए गए है। जबकि मैसुरु में सात, शिवमोग्गा में 6, चामराजनगर और तुमकुरु में दो, मांड्या और दक्षिण कन्नड़ में एक – एक मामला सामने आया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में शनिवार को 104 ताजा कोविड मामले सामने आए। जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 271 हो गई है। बताया गया कि संक्रमण दर बढ़कर 5.93 प्रतिशत हो गई। इस दौरान पिछले 24 घंटों में कर्नाटक में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। पूरे प्रदेश में कुल 258 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 13 अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से छह का इलाज आईसीयू में हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में 1,752 जांच की गई है।