डिजिटल टीम, पटना। जदयू अध्यक्ष ललन सिंह को पद से हटाए जाने की कयास के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार की शाम उनके आवास पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश वहां करीब 10 मिनट तक रुके। जिसके बाद वो वापस लौट गए। जदयू नेता ललन सिंह के साथ ही नीतीश उनके आवास पर पहुंचे थे। नीतीश कु्मार जदयू के अध्यक्ष के घर करीब 10 से 15 मिनट रहे। जिसके बाद वो फिर लौट गए। दरअसल, बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू की 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. सियासी चर्चा है कि ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है। माना जा रहा है कि सीएम खुद इस तरह की चर्चा को विराम देना चाहते है।
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने अपने एक बयान में कहा था कि ललन सिंह की राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद से बढ़ती नजदीकियों के कारण उनसे सीएम नाराज हैं. इस कारण उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाया जा सकता है। इस मामले में मीडियाकर्मियों के सवाल पर ललन सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार से शायद सुशील मोदी की कोई व्यक्तिगत बातचीत हुई होगी। शायद इसलिए वे ऐसा कह रहे हैं।