
डिजिटल टीम, पटना। बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी और विधायक श्रेयसी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को ‘मानसिक रोगी’ बताया है। साथ ही इस्तीफे की मांग की है। पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत में बीजेपी नेताओं ने कहा कि सीएंम नीतीश की हरकत सही नहीं है. कहा कि सार्वजनिक मंच पर उद्घोषिका के कंधे पर हाथ रखकर अभिवादन करने के तरीके से महिलाएं आहत हैं. दो दिन पहले एक सरकारी कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस कार्यक्रम में नीतीश पहुंचे तो तब महिला उद्घोषक ने माइक से सीएम नीतीश का स्वागत किया। जिसके बाद सीएम नीतीश उनके पास पहुंचे। इस दौरान उद्घोषिका के कंधे पर हाथ रखकर माइक में कहा कि आपका भी स्वागत है।बीजेपी नेता इस मामले में नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि इस घटना से बिहार की महिलाएं अपमानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि महागठबंधन के साथ जाने से नीतीश कुमार का मानसिक स्थिति और बिगड़ती जा रही है। बीजेपी नेत्रियों का कहना है कि इस तरह के व्यवहार से महिलाओं को लज्जित होना पड़ रहा है। इससे पहले प्रजजन दर के संबंध में दिए नीतीश कुमार का बयान निंदनीय था। कहना है कि जिस तरीके से सीएम ने उद्घोषिका को स्पर्श किया, वह छेड़खानी दिखता है। विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे इस तरह के व्यक्ति को अपनी मर्यादा समझनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों के साथ नीतीश हैं, उनका दबाव वे झेल नहीं पा रहे हैं। इस कारण इस तरह की हरकत कर रहे हैं। महिलाओं के साथ इस तरह के व्यवहार के लिए सीएम को माफी मांगनी चाहिए।