
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में आज न्यू स्टेडियम, फजलगंज,सासाराम में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया आज उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया खिलाड़ी द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने ली तथा गुब्बारा उड़कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पवन सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम के शुरुआत में रोहतास जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए एथलीटो एवं अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के मौके पर डिजायर डांस अकाडमी,सासाराम के कलाकारों ने मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया। रिसोर्स पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेन्द्र कुमार राय,सुनिल कुमार सिंह,सूर्यभान सिंह भी उपस्थित थे।
रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि आज सभी वर्गों की लंबी कूद,गोला फेंक और 1500 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर 600 मीटर,100 मीटर दौड़ की स्पर्धाएं आयोजित की गई। आज के परिणाम इस प्रकार रहे बालक अंडर-18 आयु वर्ग की 1500 मीटर दौड़ की स्पर्धा में बुद्ध मिशन स्कूल के मोहम्मद फारूक ने प्रथम स्थान ,आदर्श उच्च विद्यालय रेडिया के मोहित पांडे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालिका वर्ग में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स क्लब की कीर्ति कुमारी ने प्रथम स्थान, निशा कुमारी ने द्वितीय स्थान और मध्य विद्यालय, दरिगांव की निशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक अंदर 20 1500 मीटर दौड़ की स्पर्धा में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स क्लब के संदीप यादव ने प्रथम स्थान, पॉलिटेक्निक कॉलेज इंद्रपुरी के कपूरचंद कुमार ने द्वितीय स्थान, जबकि उच्च विद्यालय पर सत्व के नंदन कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंडर -14 गोला फेंक की स्पर्धा में विनायदा अकैडमी, बिक्रमगंज की सलोनी कुमारी ने प्रथम स्थान डीपीएस बिक्रमगंज की माही मिश्रा ने द्वितीय स्थान जबकि बाल विकास विद्यालय सासाराम की आयुषी प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंदर 16 गोला फेक की स्पर्धा में प्लस टू हाई स्कूल कोचस की चांदनी कुमारी ने प्रथम स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर की गीतांजलि ने द्वितीय स्थान और प्लस टू हाई स्कूल शिवपुरी की अनिशा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंदर 20 400 मीटर दौड़ के स्पर्धा में प्लस टू हाई स्कूल शिवपुरी की जूही कुमारी ने प्रथम स्थान शेरशाह महाविद्यालय की श्वेता गुप्ता ने द्वितीय स्थान और बाल विकास विद्यालय की शांभवी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग लंबी कूद की स्पर्धा में श्री शंकर महाविद्यालय तकिया की कुमारी गुनगुन गुप्ता ने प्रथम स्थान बाल विकास विद्यालय की भूमि गुप्ता ने द्वितीय स्थान और विनायक अकैडमी बिक्रमगंज की अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालक अंदर 16 80 मीटर दौड़ के स्पर्धा में राहुल कुशवाहा श्री शंकर महाविद्यालय ने प्रथम स्थान देवेंद्र कुमार आदर्श फिजिकल अकैडमी बिक्रमगंज ने द्वितीय स्थान और एबीआर फाउंडेशन, सासाराम के विशाल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुषों के 400 मीटर दौड़ की स्पर्धा में उत्पल कुमार ने प्रथम स्थान, बुद्धा मिशन के आर्यन कुमार ने द्वितीय स्थान और अनुज कुमार प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंडर 18 वर्ग में 800 मीटर दौड़ की स्पर्धा में उच्च विद्यालय,शिवपुर की संध्या कुमारी ने प्रथम स्थान, प्लस टू हाई स्कूल कोचस की ज्योति कुमारी ने द्वितीय स्थान और पूर्णिमा भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक अंडर 18 मे 800 मीटर दौड़ की स्पर्धा में मोहम्मद फारूक ने प्रथम स्थान, सलमान आलम ने द्वितीय स्थान और मोहित पांडे (उच्च विद्यालय पचपोखरी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंडर 14 की 600 मीटर दौड़ की स्पर्धा में के.के उच्च विद्यालय संझौली की प्रीति कुमारी ने प्रथम स्थान,के.के. मध्य विद्यालय संझौली की संगीता कुमारी ने द्वितीय स्थान और बुद्ध मिशन स्कूल की रिया सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक अंडर-20 लंबी कूद की स्पर्धा में अयान अंसारी ने प्रथम स्थान, दीपक राज (बुद्धा मिशन स्कूल) ने द्वितीय स्थान और मधु कुमार ,(अवधेश नगर बेलवाई) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
बालक अंडर 18 लंबी कूद की स्पर्धा में मध्य विद्यालय दरिगांव के सचिन कुमार ने प्रथम स्थान एबीआर कॉलेज के ईशान चौरसिया ने द्वितीय स्थान और नेहरू कॉलेज डेहरी के इरफान अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंडर 18 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में एसपी जैन कॉलेज की कुसुम कुमारी ने प्रथम स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल,बिक्रमगंज की सियाजी को द्वितीय स्थान और हाई स्कूल खुढनु के अंतरा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में कुश कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार सिंह,करण कुमार, मनोज कुमार, रानु कुमार सिंह, नीरज कुमार, राकेश रंजन वर्मा,उपेंद्र कुमार, श्वेता सिंह,सुमन कुमारी, सोनी कुमारी, मिथिलेश कुमार, धर्मेंद्र यादव,राणा प्रताप सिंह, शशि कुमार, अंतिम राज,आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कल प्रतियोगिता के दूसरे एवं अंतिम दिन सभी वर्गों के विजेताओं,सर्वश्रेष्ठ एथलीटों तथा ओवरऑल चैंपियन के साथ उपविजेता का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।