
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू के प्रांगण में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जन्म जयंती पर गणित मेला का आयोजन हुआ ।जिसका उद्घाटन जिला पार्षद विमला कुंवर एवं अमित कुमार वनपाल रोहतास वन प्रमंडल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव लाल बिहारी, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, सदस्य महेंद्र ओझा, शशि भूषण प्रसाद, रविंद्र सिंह, सहित समाज के अनेक अनेकगणमान्य लोग उपस्थित रहे विद्यालय के सभी भैया बहन आचार्य ने मिलकर विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें गणित की विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं गणितीय खेल के कार्यक्रम हुए। उद्घाटन कार्यक्रम में छोटे-छोटे भैया बहनों द्वारा गणित से संबंधित नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए। बड़ी संख्या में अभिभावक की उपस्थिति हुई। बच्चों एवं अभिभावकों के लिए कार्यक्रम को मेला के स्वरूप में प्रतिपादित किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के खाने-पीने की चीज खिलौने आदि के स्टॉल लगाया गया और उसकी बिक्री हुई ।सभी बच्चे अभिभावक खूब आनंदपूर्वक मेला का आनंद उठाएं अनेक अभिभावक गण विभिन्न कार्यक्रमों को देखकर कार्यक्रम की काफी सराहना की कार्यक्रम प्रमुख श्री राजकुमार सिंह आचार्य के देखरेख में सारी व्यवस्थाएं चल रही थी। विदित हो कि मेला में खरीद बिक्री के लिए विद्यालय ने अपना नोट जारी किया था। विद्यालय के काउंटर से बच्चे एवं अन्य लोग रुपया को एक्सचेंज कर विद्यालय द्वारा जारी किए गए रुपया से लेनदेन कर रहे थे। कार्यक्रम आकर्षक एवं मनभावक रूप से संपन्न हुआ। रुपया जारी करने के लिए सर्वेश चंद्र मिश्र को अधिकृत किया गया था ।संपूर्ण जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनंजय शर्मा ने दी अंत में कार्यक्रम की शुभकामना प्रधानाचार्य के द्वारा दी गई।
