
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। स्थानीय सम्बिका नगर स्थित श्री अरविंद एकेडमी में खेल-कूद सप्ताह का समापन आज क्रिकेट मैच के साथ हुआ। विगत 14 वर्षों से प्रत्येक वर्ष दिसम्बर माह में खेल-कूद सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 5 दिवसीय खेलकूद सप्ताह की शुरुआत 19 दिसम्बर को हुई। खेलकूद सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के बीच इनडोर और आउटडोर सभी तरह के खेल का आयोजन किया गया , जिसमे खो-खो, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर, धीमी गति साईकल रेस, चेस, कैरम, लूडो, बैडमिंटन, क्रिकेट इत्यादी शामिल है। बच्चों में खेलकूद सप्ताह के लिए बहुत उल्लास देखने को मिला। अभिभावकों ने इसकी बड़ी सराहना की और उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का मानसिक और शारिरिक विकास होता है। खेलकूद सप्ताह का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक कृष्ण प्रसाद ने किया । उन्होंने ने उद्घाटन के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों जिस कार्य को आप करें उसमें अपनी 100% तन्मयता और ध्यान लगाकर कीजिये चाहे वो खेल हो पढ़ाई हो या कोई अन्य कार्य क्यों न हो। आपको 100% सफलता मिलेगी । खेलकूद सप्ताह का अंत आज क्रिकेट मैच के साथ हुआ जिसे विद्यालय के रेड हॉउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हॉउस, येलो हाउस के बच्चों के बीच खेला गया। विजेता टीम रेड हॉउस रही जिसके कप्तान न्यूटन कुमार और कोच अमित सर थे। मौके पर विद्यालय के निदेशक कृष्णा प्रसाद के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद भर्ती , शिक्षक वृन्द , बच्चे और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।