
सहरसा : पतरघट-सौरबाजार मुख्य मार्ग के सितलपट्टी गांव के पास मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार पतरघट विनटोली निवासी नारायण साह 52 वर्ष एवं एक तीन साल की लड़की की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सौरबजार थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने शव की कार्रवाई करते पोस्टमार्टम के लिए भेजा।