
तिलौथू : रोहतास। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर सोमवार को स्थानीय बाजार में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया । तिलौथू बाजार में आयोजित भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 160 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी थे । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी जी के लिए पहले देश था , बाद पार्टी ? उन्होंने कहा की यही कारण है कि उन्हें किसी भी दल या पार्टी के नेताओं द्वारा सम्मान दिया जाता था । कार्यक्रम को भाजपा कला व संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महेंद्र ओझा उर्फ छोटी ओझा ,पार्टी के उपाध्यक्ष विवेक सिंह एवं अन्य नेताओं ने संबोधित किया ।कार्यक्रम में अनिल कुमार , ऋतुराज उपाध्याय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।