
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। स्थानीय सम्बिका नगर स्थित श्री अरविंद एकेडमी और मदर किड्स प्ले स्कूल में क्रिसमस के अवसर पर प्ले स्कूल के बच्चे सन्टा के ड्रेस में आये ,बच्चों ने सबका मन मोह लिया । क्रिस्मस के अवसर पर बच्चों ने गेम म्यूजिकल चेयर, रस्सा कस्सी का आनंद उठाया । अंत मे जाते समय विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनी भारती ने सभी बच्चों की गिफ्ट और चॉकलेट दिया।
श्री अरविंद एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के द्वारा आयोजित किया गया था। बच्चों के द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट ने सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। सभी अभिभावकों ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के बुद्धि में विकास होता है। बच्चों ने राम मंदिर, चंद्रयान, रूम हीटर , इंडिया गेट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, रोबोट, पेरिस्कोप,सोलर सिस्टम, सिटी मॉडल, ग्लोबल वार्मिंग सिस्टम, फोर स्टेज वाटर प्यूरिफिकेशन, केदार नाथ मंदिर, फेज ऑफ मून बनाकर आगंतुकों का मन मोह लिया। विद्यालय के निदेशक कृष्ण प्रसाद ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मानसिक विकास बहुत बेहतर होता है। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य अरविंद भारती ने कहा कि विज्ञान में भाग लिए सभी छात्रों को 26 जनवरी के दिन सम्मानित किया जाएगा।