
डिजिटल टीम, पटना। राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक दारोगा को गोली मार दी। घायल होने के बाद दारोगा को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल दारोगा खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी तीन चोरों को पकड़ लिय़ा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार की देर रात करीब दो बजे जानकारी मिली कि करीब सात की संख्या में बदमाश बेऊर चौक के पास एक टेलीकॉम टावर में बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जिसके बाद दारोगा फूलनराम पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। पुलिस को आता देख चोरों ने बल पर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटनाक्रम में एक गोली दारोगा के दाहिने हाथ में लग गई। पुलिस ने मौके से तीन चोरों को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा। पुलिस के अनुसार, चार बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल और तीन गोली बरामद किया है। पुलिस फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।