
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नए साल की पार्टियों में शराब की तस्करी पर रोकथाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम और आबकारी विभाग ने इसके लिए विशेष तैयारी की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शराब तस्करों की सक्रियता इस दौरान काफी बढ़ जाती है। जिस पर रोकथाम के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग टीम काफी चौकस है। पुलिस के वरीय अधिकारी का कहना है कि शराब तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा वाहनों की विशेष जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तस्करों ने नए रास्ते अख्तियार किए हैं। बाइक में पेट्रोल वाली टंकी और सीट कवर को ही शराब छिपाने का ठिकाना बनाने के तरीके को पकड़ा गया है। इसके अलावा जैकेट के अंदर शराब छिपाकर तस्करी का मामला सामने आया है। रोहतास जिले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसके लिए ड्रोन, स्कैनिंग मशीन की मदद ली जा रही है। इसके अलावा उत्पाद पुलिस ने चेकपोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी है। लग्जरी कारों के अलावा पशु के चारे तक शराब तस्कर बोतलों को पहुंचाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। वरीय अधिकारी का कहना है कि प्रदेश में शराबबंदी है और इसके सेवन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के लिए कार्रवाई जा रही है। सीमावर्ती इलाकों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।