
डेहरी आन सोन (रोहतास)। कड़ाके की ठंड से समाज के कमजोर वर्ग को बचाने को प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की स्थानीय शाखा ने महर्षी मेही आश्रम में दो दिवसीय कंबल वितरण समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला ने मंगलवार को किया।ग्यारह हजार कंबल वितरण किया जा रहा है । श्री झुनझुनवाला ने कहा कि मानव सेवा ही भागवत सेवा है। इसकी जितनी सेवा करें, कम है। इनकी सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन द्वारा निरंतर जनसेवा के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, तथा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिना धार्मिक या जातिवाद भेदभाव के अभाव ग्रस्त एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के आर्थिक, शैक्षणिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास के लिए कार्य में तेजी लाई जाएगी।
समाज के सचिव वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि उनकी पूरी टीम समाज सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे। बताया कि समाज के सदस्य प्रतिदिन दस बजे रात को बस पड़ाव ,अस्पताल ,सड़क ,चौक चौराहे ,रेलवे स्टेशन पर जरूरत मंदो के शरीर पर कंबल डालने का कार्य भी कर रहे है ।
उन्होंने शहर के मीडिया के बधुओ का आभार जताया कि उनके सहयोग से जरूरतमंदो के घर तक कूपन पहुंचा।उन्होंने बताया कि समाज द्वारा मेहि आश्रम के सहयोग से दस रुपए में कमजोर वर्ग को भोजन करा रहे है ।आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा जनकल्याणकारी कार्य को अंजाम देते रहेंगे। उनका मूल उद्देश्य गरीब जन की मदद कर मानवता की सेवा करना हैं। मौके पर संत शर्मा, मारवाडी महिला समिति के मीना झुनझुनवाला , डॉ शालू अग्रवाल ,गोविंद ,गोपाल, नेहा अग्रवाल, सखी डालमिया, पूजा शर्मा, संगीता शर्मा आदि ने कम्बल वितरण में सहयोग किया ।