
सासाराम (रोहतास) पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सासाराम स्टेशन पर गुरुवार से हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव दो मिनट के लिए प्रारम्भ हो जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावड़ा और बाड़मेर के मध्य चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 12323/ 12324 हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस का सासाराम स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी दिनांक 28.12.2023 सेे गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 20.32 बजे सासाराम पहुंचकर वहां से 20.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह दिनांक 30.12.2023 से गाड़ी सं. 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस 03.07 बजे सासाराम पहुंचकर वहां से 03.09 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
टीम डेहरियंस ने जताई नाराजगी
टीम डेहरियंस के चंदन कुमार ने कहा कि राजस्व में अव्वल रहने के बावजूद रेलवे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन की उपेक्षा कर रहा है। उनका कहना है कि फुट फॉल में भी डेहरी आगे हैं। उन्होंने रेलवे प्रशासन से यात्रियों की सुविधा के लिए हावडा़ -बाड़मेर सहित अन्य ट्रेनों का ठहराव यहां सुनिश्चित करने को कहा है।