
डेहरी आन सोन(रोहतास)। डेहरी नगर थाना क्षेत्र के महावीर बिगहा के एक व्यवसाई के खाते से अज्ञात साइबर ठग ने एक लाख रुपए उड़ा लिए। मोबाइल की एसएमएस और इनकमिंग सुविधा को बंद कर साइबर तो ने ठगी की। पुलिस के अनुसार जिला साइबर थाना में बुधवार को दिए आवेदन में व्यवसाई सुनील कुमार ने कहा है कि गत 25 दिसंबर को उनके खाते से साइबर ठगो ने यूपीआई के माध्यम से उक्त राशि एच डी एफ सी बैंक में ट्रांसफर किया है । उन्होंने कहा है कि गत 22 दिसंबर को एयर टेल का कोई मैसेज आ रहा था।जिसे वे बराबर डिलीट कर दे रहे थे।23 दिसंबर को उनके मोबाइल का टावर गायब हो गया।उन्होंने उसी दिन एयर टेल के स्थानीय डीलर के पास पहुंचे और उन्हें अपनी समस्या की जानकारी दी।उसने कहा की हो सकता है सिम पुराना है इस कारण काम नही कर रहा होगा।कंपनी ने दो घंटे बाद सिम चालू करने को बोला था ।निर्धारित समय बाद भी टावर नही आया ।जब कंपनी के उच्च अधिकारी से बात हुई तो उसने बताया कि इसी नंबर से एयरटेल के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सिम बंद कराया गया।25 दिसंबर तक नए सिम में एस एम एस व इनकमिंग कॉल नही आ रहा था ।26 दिसंबर को एसबीआई का मैसेज एक लाख रुपए निकासी का आया।बुधवार को भी उनके मोबाइल आउटगोइंग कॉल को छोड़ सभी सेवाए बाधित है।
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।